आज की कथा गजासुर वध पर केन्द्रित रही. जिसके अंतर्गत श्री कृत्तिवासेश्वर महादेव की महिमा का वर्णन सुनने को प्राप्त हुआ.
लिंगायत संप्रदाय की भक्ति के केंद्र में शिवलिंग होता है.
जब तक हमारा केंद्र केवल और केवल भगवान भोलेनाथ नहीं होता तब तक मन भटकता रहता है..
इसलिए भक्ति में विश्वास का होना बहुत आवश्यक है.
दो व्यक्ति होते है.. एक व्यक्ति कुछ गलत काम कर देता है, लोग उसे पकड़ कर पुलिस थाने ले जाते है. वह व्यक्ति हाथ जोड़ता है. उसे थाने ले जाकर जेल में डाल देते है
वहीँ दूसरा व्यक्ति व्यक्ति ऐसा है जिसे गलत काम करते हुए जब पकड़ा और थाने पर ले जाने लगे तो वह कहता है तुम मुझे जानते नहीं हो...मैं फला फला व्यक्ति को जानता हूँ यह पता चलते ही उसे छोड़ देते है
जब परमात्मा का नाम हमारे घट घट में समाया हुआ रहेगा, तो अंत समय में जब यमदूत भी ले जा रहे होंगे तो शिव नाम को सुनते ही हमारे साथ सम्मानजनक व्यवहार कर संतोष प्रदान करेंगे.
जीवन में कितनी भी कठिनाई क्यों न हो, कितनी भी परेशानी क्यों न हो, यदि परेशानी को, उस कष्ट को मुस्कुराते हुए काट दिया जो तो अंत में सुख की प्राप्ति निश्चित है.
किसी की निंदा करने से पहले, किसी को अपशब्द कहने से पहले उस व्यक्ति से कम से कम एक बार अवश्य मिलना चाहिए. क्योंकि दुनिया के लोगो की चुगली, लोगो की बातों में आकर हम उस व्यक्ति के बारे गलत विचार/राय बना लेते है. ऐसा करने की अपेक्षा हमें स्वयं उस व्यक्ति से मिलना चाहिए. उस व्यक्ति को जानने का प्रयास करना चाहिए.
भगवान भोलेनाथ ने कभी कोई नशा नहीं किया. दुनियां के लोगो को नशा अच्छा लगता है इसलिए भगवान भोलेनाथ को भी नशे का माध्यम बना दिया.
जिन्हें स्वयं को नशा करना होता है वे भांग आदि को भोलेनाथ का प्रशाद कहकर सेवन करते रहते है. जबकि भोलेनाथ ने कभी कोई नशा नहीं किया.
भगवान भोलेनाथ के एक स्वरूप कृतिवासेश्वर महादेव तो नशा करने वालो को नशा मुक्ति दिला देते है. ऐसे महादेव को नशे से जोड़ देना गलत है.
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताया गया है कि लिंग पुराण, शिवमहापुराण में श्री कृतिवासेश्वर शिवलिंग को भी ज्योतिर्लिंग के रूप में माना गया है.
(कृत्तिवासेश्वर मंदिर के बारे में ज्यादा जानकारी ऐप के मेरे ‘शिव – अनसुनी कहानियाँ’ खंड में उपलब्ध है)
अपने बच्चो को आप इंजिनीयर बनाए, डॉक्टर बनाए परन्तु साथ में संस्कार देना भी आवश्यक है.
बच्चो में घर परिवार के संस्कार होना भी बहुत आवश्यक है.
आज कथा में एक सुन्दर उपाय बताया गया है जो कि उपाय खंड में उपलब्ध है
कृपया जानकारी अन्य से भी शेयर करें
प्रतिदिन हम लगभग 21600 श्वास लेते है. वह प्रत्येक श्वास एक शिव का रूप है. जब तक वह श्वास आती है हम जीवित होते है अन्यथा शरीर एक लाश हो जाता है. इसी...
आज से हैदराबाद में गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी की श्री शिव महापुराण कथा प्रारम्भ हो रही है. आज कथा के प्रथम दिन गुरुदेव द्वारा अजामिल, बिंदुक-चं...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा भिलाई, छत्तीसगढ़ में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिवस आज कथा का वाचन किया गया हैं. उक्त कथा का संक्षे...
श्रावण सोमवार के दिन आज गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से पवित्र श्री शिवमहापुराण कथा के छटे दिन आज सुन्दर कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्...
जब भी प्रेम का नाम आता हैं, तो सबसे पहले शिव का नाम आता हैं. शिव प्रेम देते भी हैं और शिव अपने भक्तों का प्रेम प्राप्त भी करते हैं. आज के दिन को म...
सम्पूर्ण माह में केवल श्रावण माह एक ऐसा माह हैं, जिसमें मनुष्य हो, सर्प हो, किन्नर हो, गन्धर्व हो या कोई भी जीव हो, यदि वे शिव मंदिर के सामने से भी...
एक मन और दूसरा मंदिर यह दोनों जितने निर्मल और साफ़ होंगे उतना ही भगवान महादेव की कृपा हम सब पर होती हैं. मन भी निर्मल और साफ़ होना चाहिए, यदि मंदिर ...
श्रावण महीने में जितना जितना शिव नाम लिया जाता हैं, जितना शिव भक्ति में इस मन को लगाया जाता है, उतना ही जीवन में आनंद की अनुभूति होने लगती हैं. जम...
स्कंध पुराण में, विष्णु पुराण में पांच ऐसे वृक्ष बताए हैं जिनके निचे से केवल आप निकलकर भी चले जाए तो आपको अद्भुत बल प्राप्त होता हैं. जब आप कुर्म ...
शिव-भक्ति का मुख्य आधार विश्वास हैं. यदि आप शिव पर विश्वास करते हैं तो ही शिव आपको प्राप्त होता हैं. आपके द्वारा किये गए विश्वास के कारण ही शिव आप...
Size: 236
Size: 860
Size: 69
Size: 769
Size: 48
Size: 216
Size: 536
Size: 705
Size: 535