Header Icon

Pandit Pradeep Mishra - सम्पूर्ण जानकारी

Download The App
आगामी कथा कार्यक्रम

पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथाओं की सूचि

गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी की आगामी समस्त कथाओं की सूचि यहाँ दी जा रही है. आगामी कथाओं की इस जानकारी का आप PDF Download भी कर सकते है. 2025 में प्रस्तावित समस्त कथाओं की जानकारी आप यहाँ प्राप्त कर सकते हैं. गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा देश/विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में शिव महापुराण कथा आयोजित की जाती है, जिसमें हज़ारों लाखों की संख्या में शिव भक्त सम्मिलित हो कर शिव महापुराण कथा का आनंद प्राप्त करते है. गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले जी द्वारा कथाओं के माध्यम से जीवन उपयोगी सलाह एवं उपाय भी बताए जाते है.

पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सूचि 2025 PDF

गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी की आगामी कथाओं की सूचि, आगामी कथाओं के आयोजन स्थल, आगामी कथाएँ कब है, आदि जानकारी को आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते है. सम्पूर्ण जानकारी समय समय पर अपडेट की जाती है. आगामी श्री शिवमहापुराण कथाओं की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध रहती है

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कथा वीडियो

गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी की सभी कथाओं के लाइव प्रसारण आस्था चैनल एवं youtube, facebook के माध्यम से किया जाता है. इन कथाओं के वीडियो सूचि आप यहाँ आसानी से कथा नाम के अनुदार देख सकते है. भविष्य में होने वाली आगामी श्री शिवमहापुराण कथाओं की वीडियो सूचि भी अपडेट होती रहती है. आपसे निवेदन है. समय समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें, ताकि आपको आगामी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती रहे.

पंडित प्रदीप मिश्रा जी की आगामी कथाओं की सूचि

चल रही/संपन्न/निरस्त कथाओं की सूचि

गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी की उपरोक्त कथाओं में समय एवं परिस्थिति अनुरूप बदलाव संभव है. अधिक जानकारी के लिए कृपया स्थानीय आयोजक समिति से संपर्क करें.

उपाय सूचि

गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सुविचार