गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा पिछले करीब 20 - 25 वर्षों से सीहोर मध्यप्रदेश में कथा की जा रही है. इसे गुरुदेव द्वारा गादी की कथा बताई जाती है.
इस वर्ष यह कथा कार्यक्रम सितम्बर माह के प्रारम्भ से हो रहा है.
गुरुदेव द्वारा भक्तों से निवेदन किया जाता है कि उक्त कथा के लिए स्थान बहुत ही छोटा होता है, अतः कृपया कथा स्थल पर आने का कष्ट न करें.
यदि संभव होता है तो उक्त कथा का प्रसारण ऑनलाइन आप सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. कथा की जानकारी इस प्रकार रहती है
श्री शिव महापुराण कथा (गादी की कथा)
दिनांक: 1 सितम्बर 2025 से 7 सितम्बर 2025
समय: दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक
स्थान: अग्रवाल धर्मशाला, सीहोर, मध्य प्रदेश
कथा का ऑनलाइन प्रसारण होने की स्थिति में आप कथा का लिंक यही पर प्राप्त कर सकते है.
हर हर महादेव
Size: 236
Size: 860
Size: 69
Size: 769
Size: 48
Size: 216
Size: 536
Size: 705
Size: 535