गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा इस वर्ष 2025 के ऑनलाइन अभिषेक की पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई. ऑनलाइन अभिषेक के लिए सम्पूर्ण पूजन सामग्री सूचि आप यहाँ देख सकते हैं. प्रतिवर्ष श्रावण के पवित्र माह में शिवरात्री को ऑनलाइन शिव अभिषेक का आयोजन किया जाता हैं. जिसे भक्त गण अपने घर पर बैठकर अभिषेक कर सकते हैं. इस वर्ष यह ऑनलाइन अभिषेक पूजन दिनांक 23 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि इस ऑनलाइन अभिषेक पूजन में अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ सम्मिलित होना चाहिए. साथ ही अपने नगर के आस पास के विद्वत पुजारी,पंडित जी को अभिषेक करवाने के लिए निमंत्रण देना चाहिए. यदि वे न आ सके तो घर पर स्वयं अभिषेक कर सकते हैं. गुरुदेव द्वारा विशेष रूप से बताया गया हैं कि अभिषेक के दिन अभिषेक पूजन समय के पूर्व ही मिटटी के पार्थिव शिवलिंग तैयार रख लेवें.
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताई गई पूजन सामग्री इस तरह हैं -
एक लोटा जल
21 दाने गेहूं के
पांच कमल गट्टे
108 अक्षत चावल के दानें
21 काली मिर्च
थोड़ी सी काली तिल
एक धतुरा
सात बेलपत्र
सात शमी पत्र
सात लाल पुष्प (गुलाब के या जो भी लाल पुष्प उपलब्ध हो जाएं)
सात अन्य सादे पुष्प
दूध, दही, शहद, शकर, घी
इत्र
गंगाजल
चन्दन
रोली
मौली (लाल नाडा)
अबीर, गुलाल, पिला चन्दन, कपूर
तिन गोल सुपारी (दो गौरा एवं गणेश के लिए एवं एक संकल्प छोड़ने के लिए)
दो दीपक घी के (एक पूजा में रखें एवं एक आरती के लिए)
दो जनेऊ (एक गणेश जी के लिए, एक शिवजी के लिए)
लौंग, इलायची, पान के पत्ते
पांच फल, मिठाई, धुप बत्ती, दूर्वा
अभिषेक के दिन जहा भी घर में आपको उचित स्थान लगे, टीवी के सामने, या कहीं ओर वहां पर पूजन सामग्री के साथ तैयारी करें. साथ में पूजन के दिन शाम को घर का द्वार सजाएं, घर के आँगन में पानी का छिड़काव कर सुन्दर रंगोली सजाएं.
शिवलिंग बनाते समय ध्यान रखें शिवलिंग बनाने के उपरान्त अपने हाथ पर लगी मिटटी शिवलिंग पर न चिपकाएँ. यह दोष होता हैं. साथ ही जब पूजन के लिए शिवलिंग को रखें तो किसी उचें बर्तन पर रखें ताकि अभिषेक का जल, दूध आदि सामग्री बह कर निकल जाएं. शिवलिंग अभिषेक के जल में ही विराजित न रहें.
जैसा कि हम सब जानते हैं, किसी भी पूजा-पाठ या अनुष्ठान के बाद दक्षिणा देने की परंपरा हमारे सनातन धर्म में सदियों से चली आ रही है। यह न केवल एक धार्मिक रीति है, बल्कि ब्रह्मणों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने का एक माध्यम भी है।
🙏 यदि आपके आसपास कोई ब्राह्मण जन हों,
तो कृपया उन्हें सम्मानपूर्वक, अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा अर्पित करें।
उनके आशीर्वाद से ही पूजन पूर्ण माना जाता है।
और यदि किसी कारणवश आपके आसपास कोई ब्राह्मण जन उपलब्ध नहीं हैं,
तो आप चाहें तो हम तक अपनी दक्षिणा राशि भेज सकते हैं।
आपकी दक्षिणा राशि को सम्मानपूर्वक ब्राह्मण जन तक पहुँचाया जाएगा।
📱 UPI मोबाइल नंबर: 8770151481
(Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे किसी भी ऐप से भेज सकते हैं)
🕉️ आपकी यह भावना ही सबसे बड़ी भक्ति है।
🌸 भोलेनाथ आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।
पूजन अभिषेक के दिन लाइव वीडियो भी आप ऐप के माध्यम से देख पाएंगे.
अन्य किसी भी तरह की अपडेट के लिए प्रतिदिन Gurudev Pandit Pradeep Mishra App या website https://gkcmp.in विजिट करते रहें.
अपडेट पाने के लिए ऐप अवश्य डाउनलोड करें – Gurudev Pandit Pradeep Mishra App
भगवान भोलेनाथ आपका पूजन अभिषेक सफल कर आपकी मनोकामना पूरी करें
हर हर महादेव
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम 🙏🙏
Size: 236
Size: 860
Size: 69
Size: 769
Size: 48
Size: 216
Size: 536
Size: 705
Size: 535