कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,
देख लो लगी है,
आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर,
आये है लाखों नर और नारी,
आजा हे त्रिपुरारी,
दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
ज़िन्दगी से हारे,
हम ज़माने का हम लेके आये,
हाय रे इस जहाँ में,
लोग अपने हुए है पराये,
तेरे सिवा, दुनिया में,
कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
रास्ता न सूझे,
कहाँ जाएं मुसीबत के मारे
आशरा है तेरा,
दूर कर सारे संकट हमारे
सुनते हैं,
तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
आ गए शरण में.
बोझ पापो का सर पे उठाये।
कर नज़र दया की,
भक्त जन ही गीत गाएं
सेवा में हमने तेरी,
जीवन ये गुजर है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार
आसरा तुम्हारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा में सुन्दर भजन गाया गया है. तारा है सारा ज़माना, भोला हमको भी तारो भजन लिरिक्स आपके लिए...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा सुन्दर शिवमहापुराण कथा में शिव जी का सुन्दर भजन गाया गया भजन के लिरिक्स है – कोरी कोरी मटकी से जल टपके, काशी ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गाया गया सुन्दर भजन मेरे भोले की कथा अजब निराली हैं के भजन लिरिक्स आपके लिए उपलब्ध हैं. आप भजन के लिखित रूप ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गाए गए सुन्दर शिव भजन – ‘झुला झूले भोलेनाथ झुलावे नंदी जी’ के भजन लिरिक्स आपके लिए उपलब्ध हैं. आप इस सुन्दर भ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गाया गया सुन्दर भजन - 'मुझे लादो चुनरिया भोलेनाथ महीना आया सावन का ' लिरिक्स आपके लिए उपलब्ध हैं. आ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गाया गया सुन्दर भजन "मेरा हाथ पकड़ लो ओ भोले, दुनिया में हमारा कोई नहीं" लिरिक्स आपके लिए लिखित रूप ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्री शिव महापुराण कथा के अंतर्गत गाया गया सुन्दर शिव भजन - "भरोसे थारी चाले है भोले जी म्हारी नांव"...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा कई शिवमहापुराण कथाओं में इस स्तुति का गान किया जाता हैं. यह भजन हैं - "महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजि...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा कथा में गाया गया सुन्दर भजन "भोले तेरी सेवा हमसे न बनी रे" के लिरिक्स आपके लिए लिखित रूप में उपलब्ध...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा गाया गया सुन्दर भजन - "कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया हैं" भजन लिखित रूप से उपलब्ध है...
Size: 236
Size: 860
Size: 69
Size: 769
Size: 48
Size: 216
Size: 536
Size: 705
Size: 535