एक संतान के उपरान्त यदि दूसरी संतान प्राप्त न हो रही हो, बार बार मिस केरिज़ हो रहा हो. या गर्भ न ठहर रहा हो ऐसी स्थिति में गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा 11 रूद्र का एक उपाय बताया गया है.
यहाँ यह ध्यान रखे यदि आप निसंतान है, पहले कोई संतान नहीं है तो आपको सफ़ेद आकडे की जड़ का उपाय करना चाहिए.(यह उपाय भी ऐप में उपलब्ध है).
यदि पहले से एक संतान है एवं दोबारा संतान प्राप्त करने के इच्छुक है तो 11 रूद्र का उपाय करें.
11 रूद्र के नाम इस प्रकार है - कपाली, पिंगल, भीम, विरुपाक्ष, विलोहित, शास्ता, अजपाद, आपिर्बुध्य, शम्भू, चंड एवं भव
किसी भी सोमवार से आप यह उपाय प्रारम्भ कर सकते है.
किसी बेलपत्र के वृक्ष के निचे जाएँ एवं वहां उसी बेलपत्र के वृक्ष के निचे की मिटटी से एक छोटा सा कुंड बनाए (छोटी कटोरी के आकार का) इस कुंड में जल समर्पित कर देवे.
एक घी का दीपक (गोल बाती) का लगाएं. एवं घर से थोड़ा सा मीठा जैसे दूध या खीर ले जाएं.
उक्त दूध या खीर जो भी आप ले जाए एक पात्र में रखकर उस कुंड के पास रख देवे.
प्रत्येक सोमवार एक एक रूद्र का स्मरण करना है. जैसे पहले सोमवार कपाली का स्मरण करें, दुसरे सोमवार पिंगल का स्मरण करे..इसी तरह 11 वे सोमवार भव का स्मरण करते हुए पूजन करना है. एक रूद्र के नाम से एक कुंड का निर्माण करें, घी का दीपक लगाएं. वहां एक पात्र में थोडा सा मीठा रखे.
कुंड में से थोडा सा जल लेवे एवं बेलपत्र के वृक्ष के निचे उसका उसका आचमन करें. जो मीठा रखा है उसे घर ले जावे एवं रात्रि को सोने से पहले पति पत्नी उसको ग्रहण करें एवं साथ रात्री बिताए.
इसी तरह 11 सोमवार तक अलग अलग रूद्र का नाम लेकर पूजन करना है.
पूजन के उपरान्त भोलेनाथ से अपने मन की बात कहे, प्रार्थना करें.
गुरुदेव का कहना है भले भी पहली संतान के बाद 10 वर्ष 15 वर्ष हो गए है. आपको गर्भ जरुर ठहरेगा एवं संतान की प्राप्ति होगी.
हर हर महादेव
श्री शिवाय नमस्तुभ्यम
🙏🙏🙏
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते है कि यदि किसी महिला को गर्भाशय से सम्बंधित कोई समस्या हो, बच्चे की गर्भाशय में ही मृत्यु हो जाती हो, गर्भवती ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते है यदि किसी महिला को रजस्वला धर्मं (पीरियड्स) से सम्बंधित कोई समस्या हो, गर्भाशय से सम्बंधित कोई समस्या हो, या...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताया गया यदि आपको पेट से सम्बंधित कोई तकलीफ हो, पेट में गठान हो, या गर्भधारण करने के कुछ समय बाद गर्भपात हो ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते है यदि विवाह के अनेक वर्ष बाद भी संतान का सुख प्राप्त नहीं हो रहा है, संतान प्राप्त नहीं हो रही है, उन्हें यह ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते है यदि आप गर्भवती है तो एक स्वस्थ संतान हेतु आपको पूरी गर्भावस्था के दौरान यह तिन कार्य अवश्य करने चाहिए 1. ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी बताते है कि जो दम्पति संतान प्राप्त करना चाहते है, जिनके मन में संतान प्राप्ति की अभिलाषा है परन्तु संतान प्राप्त नह...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताया गया है कि यदि ऐसी संभावना बन रही हो कि डॉक्टर जल्दी डिलीवरी की आशंका जताए (8 वे या 7 वे महीने में) ऐसी ...
गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा जी के अनुसार यदि गर्भ 2,3 माह बाद गिर जाता हो या बच्चा आधा विकसित हो और गर्भ गिर जाता हो ऐसी स्थिति में जब नारी गर्भवती...
जिस दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा हो वे स्त्री के रजस्वला(पीरियड्स) के सातवें दिन पति-पत्नी दोनों जाकर सफ़ेद आकड़े की जड़ लेकर आवें. शिव म...
Size: 236
Size: 860
Size: 69
Size: 769
Size: 48
Size: 216
Size: 536
Size: 705
Size: 535